Daesh NewsDarshAd

रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने से रोकने पर दरभंगा पुलिस पर पथराव और सड़क जाम..

News Image

Darbhanga :- रामनवमी जुलूस के दौरान दरभंगा में  तनाव की स्थिति हो गई।सिमरी थाना क्षेत्र के कन्सी चौक के पास भड़के लोगों ने एनएच जाम कर दिया, और पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रामनवमी जुलूस शांति से जा रहा था। इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और डीजे बजाने से मना कर दिया। जब लोगों ने इस बात का विरोध किया तब पुलिसकर्मी डीजे बंद करने के लिए जबरदस्ती करने लगे। इसी दौरान दोनों तरफ से नोंक-झोंक होने लगी और गुस्साए रामभक्तों ने तोड़फोड़ करते हुए पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। रामभक्तों का आरोप है कि पुलिस ने बल का प्रयोग किया, जिसके बाद लोग दरभंगा मुजफ्फरपुर NH 27 पर पहुंच गये और सड़क जाम कर दिया।

घटना के संबंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पुष्टि करते हुए कहा कि करीब एक घण्टे तक सड़क जाम किया गया था, हालांकि पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने की बात से इनकार किया है।पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर मामले को शांत करा लिया है। 

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image