Join Us On WhatsApp
BISTRO57

समोसा चाट को लेकर मेला में लाठी और पत्थर..

Stones started raining in the fair over samosa chaat.

Jahanabad -छठ के मेला में चाट खाने को लेकर बवाल हो गया. दो पक्षों के बीच जमकर लाठी- डंडे और ईंट पत्थर की बरसात हुई,जिसमें कई लोग घायल हो गए.

यह मामला जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के कैरवा सूर्य मंदिर के पास की है.मिली जानकारी के अनुसार साहोविगहा के पुराणका बीघा गांव के कुछ लड़के मेला घूमने के लिए घाट पर पहुंचे थे इस दौरान और एक दुकानदार से चाट खाने लगे और पैसे को लेकर दोनो में नोक झोक होने लगी उसी जगह नरमा गांव के भी कुछ युवक चाट खा रहा था। उन लोगों ने कहा कि इस दुकानदार को सही से पैसा दे दो इसी बात पर पुराणका बीघा गांव के लड़के से उलझ गया और मारपीट करने लगा तभी पुराणका बीघा के कुछ लड़के अपने गांव से और लोगो को बुला लिया और लाठी डंडे लेकर उन लोग पहुंच गए और लाठी डंडे चलाने लगे ।

इस घटना की जानकारी पुलिस की लगी.मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव किया,लेकिन जैसे ही दोनों पक्षों से लाठी डंडे एवं ईट पत्थर चलने लगे मेला में भगदड़ मच गई।लोग इधर-उधर भागने लगे छठ व्रतियों अपने-अपने सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे.

आसपास के लोगों का कहना है कि इसमें कुछ लोगों को चोट भी लगी है लेकिन जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है इसे प्रतीत होता है कि सुरक्षा के सही ढंग से व्यवस्था नहीं किए गए थे। जिसके कारण असामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है। कैरवा  सूर्य मंदिर पर दूर-दराज से लोग छठ पूजा करने के लिए आते हैं । मौके पर पुलिस पहुंचकर किसी तरह लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया लेकिन दोनों गांव के बीच तनाव व्याप्त है.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp