Daesh NewsDarshAd

कैमूर की सोनहन पुलिस का अजब कारनामा : स्कॉर्पियो मालिक को भेजा हेलमेट का चालान..

News Image

Kaimur :- अजब गजब का कारनामा कैमूर पुलिस का देखने को मिला है.जहां स्कॉर्पियो पर हेलमेट का चालान काटा गया है. इस चालान की वजह से गाड़ी मालिक को कई तरह की परेशानी हो रही है.जिले की सोनहन थाना द्वारा फॉर व्हीलर गाड़ी पर हेलमेट का चालान काटा गया है.

 दरअसल भभुआ जिले के चांद थाना छठ के बड़हरिया निवासी पंकज कुमार परिवहन विभाग में गाड़ी का प्रदूषण कार्ड बनावाने आए,जहां उन्हें पता चला कि उसके गाड़ी स्कॉर्पियो की नंबर BR45P3878 पर बाइक हेलमेट का 1 हजार का चालान काटा गया है, और चालान नहीं देने पर कहा गया कि सोनहन थाना से संपर्क करें,वहीं स्कॉर्पियो मालिक का कहना है कि ये जो गाड़ी का वीडियो दिखाया गया है वह मेरी गाड़ी भी नहीं है.क्योंकि यह चालान बीते सितंबर माह में काटा गया है जबकि मेरी गाड़ी घर पर था,ये पुलिस की लापरवाही है.उसने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि ना तो मेरी गाड़ी है और ऊपर से फॉर व्हीलर स्कॉर्पियो गाड़ी पर बाइक हेलमेट का चालान काटा गया है.

 वहीं इस मामले पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि गलती से चालान कट गया होगा इसकी जांच किया जाएगा, इसके बाद कार्रवाई किया जाएगा।

 कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image