Daesh NewsDarshAd

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले के दौरान अजीबो-गरीब नजारा, रोकना पड़ा मैच

News Image

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया. यह मैच सेंचुरियन में खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने 220 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन, इस मैच के दौरान अचानक से एक अजीबो-गरीब वाकया देखने के लिए मिला, जिसके बाद मैच को रोकना तक पड़ गया. दरअसल, भारत के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डाला. इस ओवर के बाद मैदान पर पतंगों ने हल्ला बोल कर दिया. 

इस दौरान मैदान पर पतंगों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई कि खेल को रोकना पड़ा. सेंचुरियन में पतंगों के आक्रमण के बाद काफी देर तक खेल रूका रहा. जो वीडियो सामने आया उसमें देखा भी जा सकता है कि, भारत के लिए पहला ओवर डालने आए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पतंगों से जूझते रहे. आखिरकार, खेल को रोक दिया गया. इस दौरान स्थिती यह हो गई था कि मैदान के अलावा पिच पर काफी तादाद में पतंगों ने धावा बोल दिया. इसके बाद ग्राउंड्समैन ने किसी तरह पतंगों को भगाने में कामयाबी हासिल की. हालांकि, इसके लिए ग्राउंड्समैन को मशीनों का इस्तेमाल करना पड़ा, लेकिन अच्छी बात रही है कि ग्राउंड्समैन पतंगों को भगाने में कामयाब रहे. 

बता दें कि, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मैच के बारे में बात करें तो, भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. तिलक वर्मा 56 गेंदों पर 107 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जड़े. भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image