Daesh NewsDarshAd

SSP अवकाश कुमार का सख्त एक्शन,पटना के 500 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ होगा केस दर्ज..

News Image

Patna :- राजधानी पटना के करीब 500 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.. यह निर्देश पटना के एसपी अवकाश कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान दी है. केस के IO के द्वारा चार्ज नहीं देने वाले पुलिस अधिकारियों के सूची बनाकर गांधी मैदान थाना में केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
बताते चलें कि पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने पूरे जिले के थानाध्यक्ष, एसडीपीओ और एसपी के साथ क्राइम मीटिंग की। यह मीटिंग लगभग 5 घंटे तक चली। इसमें सभी सिटी एसपी भी मौजूद रहे। साथ ही मीटिंग में शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार और एसडीपीओ फिजिकली और रूलर क्षेत्र के सभी थानेदार और एसडीपीओ ऑन लाइन माध्यम से जुड़े। सभी थानों के केसों की समीक्षा की गई।
क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने पाया कि कई ऐसे मामले भी लंबित है, जिनके आईओ का ट्रांसफर हो गया है, लेकिन संबंधित केस को थाने में किसी को हैंडओवर नहीं किया गया है। एसएसपी ने अधिकारियों की गिनती कराई है। इसमें पटना के करीब 500 आईओ सामने आए है। एसएसपी ने दो दिन में लिस्ट बना कर गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है। 

 इसके साथ ही मीटिंग में यह भी सामने आया कि कई थाने में मालखाना के चार्ज में वही अफसर हैं, जिनका तबादला हो गया है। अधिकारी देना भी चाहता है तो कोई अधिकारी उसे लेना नहीं चाहता। इससे मालखाना का रख रखाव या उसमें जब्ती या निकासी का मेंटेनेंस ठीक ढंग से नहीं हो पाता है। इसको लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने आदेश दिया है कि थानेदार खुद मालखाना का प्रभार लें, या थाने के किसी पुलिस अधिकारी को मालखाना का प्रभार लेने को कहें।
सीनियर एसपी ने कुर्की की कार्रवाई को 7 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है. इस समय जिले में 80 कुर्की के मामले लंबित पड़े हैं। इसके साथ ही कई अन्य मामलों पर भी एसपी ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image