पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के JMCH में सोमवार को जीविका कर्मियों के साथ मारपीट करना जूनियर डॉक्टर्स को भारी पड़ गया। जीविका कर्मियों की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी छात्रों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है साथ ही पूरे बैच पर भी कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं अस्पताल इंटर्नशिप और MBBS के छात्र भी कार्रवाई की जद में आ गए हैं।
सोमवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में जीविका कर्मियों के द्वारा चलाई जा रही रसोई में में मारपीट मामले में अब कॉलेज के अधीक्षक ने आरोपी छात्र इक़बाल, इरफ़ान ahmad और जिकरुल्लाह अंसारी से माफीनामा बंध पत्र लेते हुए कॉलेज का हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अगले आदेश तक इन चारों छात्रों को अस्पताल के कार्यों से भी वंचित कर दिया है। इतना ही नहीं अस्पताल सह कॉलेज अधीक्षक ने इंटर्नशिप और MBBS के सभी छात्रों को दीदी की रसोई में जाने से मना कर दिया है। अब कोई भी छात्र दीदी की रसोई में भोजन या नाश्ता करने के लिए नहीं जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें - सड़क में दिखे गड्ढा तो तुरंत निकालिए मोबाइल और फोटो खींच कर..., अब जनता करेगी अपने सुविधाओं की निगरानी...
बता दें कि सोमवार को कुछ जूनियर डॉक्टर जीविका दीदी की रसोई में खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दही और ऑमलेट ऑर्डर किया। ऑर्डर तैयार होने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने दही लेने से मना कर दिया जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि कहासुनी के दौरान डॉक्टरों ने गाली गलौज शुरू कर दी और फिर दर्जनों की संख्या में पहुंचे डॉक्टरों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में जीविका दीदी समेत कई अन्य स्टाफ जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर अगर गलती से भी किया ऐसा तो भरना होगा एक करोड़ रूपये तक का जुर्माना, हो सकती है 7 वर्ष की जेल भी...