Join Us On WhatsApp

स्ट्राइक रेट का झुनझुना: केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ऐसा कि मच सकता है NDA में बवाल...

NDA में काफी खींचतान के बाद सीट शेयरिंग पर मुहर तो लग गई लेकिन अब भी आपसी खींचतान जारी है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जिस स्ट्राइक रेट के आधार पर अधिक सीटों की मांग पर अड़े अब उस पर गिरिराज सिंह ने तीखा हमला किया है...

Strike rate rattle
स्ट्राइक रेट का झुनझुना: केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ऐसा कि मच सकता है NDA में बवाल- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग की घोषणा तो घटक दलों ने कर दी लेकिन अंदरूनी मामला कुछ ठीक नहीं दिखाई दे रहा है। एक तरफ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा लगातार नाराज चल रहे हैं तो दूसरी तरफ 29 सीटें मिलने के बावजूद चिराग की पार्टी खुश नहीं है। भाजपा ने चिराग पासवान को 22 से 25 सीटों का ऑफर किया था लेकिन चिराग पासवान लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत स्ट्राइक  रेट का आधार बना कर अधिक सीटें देने का दबाव बनाया और 29 सीटें लेकर ही माने। सीट शेयरिंग के बाद NDA नेताओं ने सोमवार की शाम उम्मीदवार की घोषणा की बात कही थी वह तो टली ही अब तंज कसने का भी दौर शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें   -    क्या मांझी-कुशवाहा ने बढ़ा दी है NDA की टेंशन? सीट शेयरिंग तो हो गई लेकिन अटक गई कैंडिडेट लिस्ट की घोषणा

अपने बेबाक बयानों के लिए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने चिराग पासवान पर तंज कसा है। गिरिराज सिंह ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि 'ये होता है असली स्ट्राइक रेट। आज मजबूत सीट लेकर स्ट्राइक रेट का झुनझुना बजा रहे है। 2010 के बिहार चुनाव में एनडीए ने रचा था इतिहास। 243 में से जीतीं 206 सीटें! जदयू ने 141 में से 115 सीटें जीतीं ..स्ट्राइक रेट 81% बीजेपी ने 102 में से 91 सीटें जीतीं ..स्ट्राइक रेट 89% इतनी प्रचंड जीत बिहार की राजनीति में फिर कभी नहीं दोहराई गई। तब भी धर्मेंद्र प्रधान जी प्रभारी थे आज भी प्रभारी है।

यह भी पढ़ें   -    सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में अब तक नहीं बनी है बात, तेजस्वी - राहुल की मुलाकात से पहले...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp