Daesh NewsDarshAd

70 वीं BPSC के मुद्दे पर छात्र युवा शक्ति ने औरंगाबाद में किया सड़क जाम..

News Image

Aurangabad - 70वीं बीपीएससी की पुर्नपरीक्षा की मांग को लेकर  पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा राज्य भर में एनएच-एसएच और रेल चक्का जाम करने के राज्यव्यापी आह्वान का औरंगाबाद में असर दिख रहा है.
 छात्र-युवा शक्ति के बैनर तले पप्पू समर्थक सड़क पर उतरे।  समर्थकों ने एनएच-19 को कामा बिगहा के पास जाम कर दिया। इसके बाद सभी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होने 70वीं बीपीएससी की पुर्नपरीक्षा की मांग की। उनके सड़क पर धरना पर बैठ जाने से एनएच पर वाहनों की जाम लग गई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया.

 औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image