Bettiah :- बिहार की मैट्रिक परीक्षा में एक ओर जहां पश्चिमी चंपारण की रहने वाली अंशु ने राज्य में टॉप किया है, और उसकी सफलता से परिवार के साथ ही पूरे जिले के लोग खुशी मना रहे हैं, वहीं इसी जिला की रहने वाली एक छात्रा इस मैट्रिक परीक्षा में फेल होने के बाद आत्मघाती कदम उठा लिया इसके बाद से परिवार समेत पूरे इलाके में मातम का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा थाना के हाई स्कूल पिड़ारी की एक छात्रा मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गई थी, इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी. और उसने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही परिवार वाले उसे जीएमसीएच में इलाज के लिए ले गए. डॉक्टर ने वहां से तुरंत रेफर कर दिया, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं, वहीं आसपास के इलाके में भी गम का माहौल है.