Begusarai:- मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर ज्यादा देने के आवाज में प्रधानाध्यापिका द्वारा पैसे की वसूली की जा रही है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की है.
वायरल वीडियो बेगूसराय जिले के डंडारी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर का है, यहां की हेडमास्टर प्रगति कुमारी की ओर मैट्रिक परीक्षा में प्रैक्टिकल विषयों में अधिक नंबर देने के एवज में छात्र-छात्राओं से रुपये की वसूली की जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हेडमास्टर स्टूडेंट्स से राशि की मांग कर रही हैं। जब छात्रा की ओर से दो अन्य स्टूडेंट्स के बदले 1400 रुपए दिया गया तब उन्होंने तीन विषयों में 29, 29, और 28 नंबर देने की बात की।
वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने संज्ञान लिया है और प्रधानाध्यापिका प्रगति कुमारी स्पष्टीकरण की मांग की है। इस तरह की शिकायत दूसरे अन्य स्कूलों से भी आ रही है. ऐसे में देखना है कि शिक्षा विभाग आगे किस तरह की कार्रवाई करतेी है.