Join Us On WhatsApp

खिड़की के रास्ते घर में घुस छात्रा की हत्या, हमले में मां भी गंभीर रूप से है जख्मी...

खिड़की के रास्ते घर में घुस छात्रा की हत्या, हमले में मां भी गंभीर रूप से है जख्मी...

Student murdered after entering the house through the window
खिड़की के रास्ते घर में घुस छात्रा की हत्या, हमले में मां भी गंभीर रूप से है जख्मी...- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सोमवार की देर रात अपराधियों ने घर में घुस कर एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के बह्बल बाजार की है। बताया जा रहा है कि बदमाश खिड़की के रास्ते घर में घुस कर छात्रा की हत्या कर दी वहीं घटना में मृतिका की मां भी गंभीर रूप से जख्मी है। घटना के संबंध में मृतिका छात्रा तन्नु के भाई ने बताया कि बीती रात बदमाश खिड़की के रास्ते घर में घुसे और मां के साथ मारपीट करने लगे। उन्हें बचाने आई बहन तन्नु की गला बदमाशों ने टूटे शीशे से रेत दी जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। 

यह भी पढ़ें     -   'अब तुम्हे दिक्कत नहीं होगी खुश रहना...', और युवक ने किया ऐसा कि मच गया कोहराम...

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतिका के भाई ने बताया कि वे लोग मूल रूप से पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और मुजफ्फरपुर में किराये के मकान में रहते हैं। फ़िलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस लूटपाट समेत अन्य एंगल से मामले की छानबीन कर रही है साथ ही आसपास के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें     -   'हमारी मांगें पूरी करो...', राजधानी की सड़कों पर नहीं कम हो रहे प्रदर्शन, एक बार फिर...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp