नालंदा: बड़ी खबर नालंदा से है जहां शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि युवक की मौत से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और जब उसकी मौत हो गई तब बदमाशों ने शव को यहां ला कर फेंक दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना नालंदा बिहारशरीफ स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी के समीप की है जहां शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव फेंका हुआ मिला। मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत के कोकलकचक गांव निवासी सूर्यमणि प्रसाद के पुत्र गोलू उर्फ़ मंटू कुमार के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक बिहारशरीफ में किराये के मकान में रहता था और यहां वह प्रॉपर्टी ब्रोकिंग के साथ ही पढाई करता था। बीती रात उसने अपनी मां से फोन पर बात करते हुए कहा था कि अभी कहीं बाहर है लेकिन कुछ देर में अपने कमरे पर चला जायेगा।
यह भी पढ़ें - नए वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाना होगा महंगा, पटना जू समेत इन पार्कों में जाने के लिए...
परिजनों ने बताया कि मां से बात करने के कुछ देर बाद ही उसने अपनी बहन को फोन किया और उससे 20 हजार रूपये भेजने की बात कही तथा QR कोड स्कैनर भी भेजा था। उसकी बहन के खाते में मात्र 3 हजार रूपये थे तो उसने भेज दिया। देर रात करीब 3 बजे मृतक के मोबाइल से किसी ने उसकी बहन को फोन किया और कहा कि गोली की हालत बहुत ख़राब है, आप लोग जल्दी से आ जाइये तो उसकी बहन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराने और सुबह आने की बात कही जिसके बाद मृतक का फोन ऑफ हो गया। परिजनों ने आशंका जताई कि किसी ने महज 20 हजार रूपये के लिए गोलू की बेरहमी से पिटाई कर उसकी जान ले ली।
शव बरामद होने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना को लेकर एएसपी नुरुल हक ने कहा कि फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। फ़िलहाल परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें - बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों की नहीं है खैर, बैंक अधिकारी के 6 ठिकानों पर एक साथ पहुंची EOU की टीम...