Daesh NewsDarshAd

कटिहार में भी छात्रों ने किया सड़क जाम, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग..

News Image

Katihar :-बिहार में 70वीं बीपीएससी के री-एग्जाम की मांग को लेकर युवा शक्ति बिहार के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कटिहार के कोढ़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 और 81 पर चक्का जाम किया। यह प्रदर्शन पूर्णिया  सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर किया गया।

 इस दौरान यातयात व्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गई और जाम की समस्या बन गई। इस दौरान जाम में बस और ट्रक सहित कई वाहन फंसे रहे।मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि वकील दास ने कहा कि सरकार से छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 70वीं बीपीएससी का री-एग्जाम नहीं लिया गया, तो 2025 में इससे भी बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा।इस प्रदर्शन में वकील दास, नैयर खान, अरुण सिंह, तफसील, संजय सवल, ऐनुल, साबिर, अफसार, बिकरम सरकार, नीलम देवी, सोनी कुमारी, अनूप आनंद, प्रमोद पटेल सहित कई युवा शक्ति कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ही री-एग्जाम की घोषणा करनी चाहिए। जाम की समस्या को देखते हुए कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के बाद जाम को हटाया गया।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image