Desk - सब इंस्पेक्टर की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर राजस्थान में छात्रों का आंदोलन चल रहा है, इस आंदोलन को धार देने के लिए दो छात्र पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए हैं. कई दिन बीतने के बाद भी ये भूखे प्यासे पानी की टंकी पर हैं और नीचे सैकड़ो की संख्या में अन्य छात्र हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं. पानी की टंकी पर चढे छात्र को मनाने के लिए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोणी लाल मीणा पानी टंकी की आधी सीढ़ी पर चढ़े हैं. उसके बाद दोनों छात्र थोड़ा सा नीचे उतरे और फिर मंत्री को अपनी मांगों से अवगत कराया.
इन छात्रों की मांग है कि सब इंस्पेक्टर परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली और गड़बड़ी हुई थी और उनको रद्द करने के लिए विशेष कमेटी ने भी अपनी अनुशंसा कर दी है इस अनुशंसा के बाद भी सरकार इसे अमलीजामा नहीं पहना रही है, यही वजह है कि आक्रोशित छात्र आंदोलन कर रहे हैं और जब तक सरकार इस परीक्षा को रद्द करने की घोषणा नहीं करती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
इस बीच आंदोलन को खत्म करने के लिए पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही है यहां तक की जो दो छात्र पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए थे उनके लिए पीने का पानी तक ऊपर जाने से रोक दिया. पुलिस को लगता है कि अगर इन्हें खाना पानी नहीं मिलेगा तो निराश होकर नीचे लौट जाएंगे लेकिन इन दोनों छात्रों ने यह ठान ली है कि चाहे उनके साथ कुछ भी हो लेकिन परीक्षा रद्द कर करवाकर ही वे नीचे उतरेंगे अब देखना है कि सरकार क्या कदम उठाती है, क्योंकि परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र मिल चुका है और वह काम भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकाल में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा हुई थी, जिसमें 800 से ज्यादा अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई थी. इस परीक्षा को लेकर कई तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. इस गड़बड़ी की शिकायत के बाद एसओजी ने भर्ती परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की थी, पर सरकार अभी तक इस अनुशंसा पर किसी तरह का निर्णय नहीं ले पाई है यही वजह है कि छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इस परीक्षा में करीब 3 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.