लोजपा रामविलास के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इन दिनों बिहार की राजनीति की ही नहीं बल्कि देश में भी एक नामचीन चेहरे में से एक हैं. वे फिलहाल अपने मंत्रालय से जुड़े काम के साथ-साथ बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में फिलहाल वे दिल्ली में हैं जहां के एक कॉलेज में वह पहुंचे. चिराग पासवान के लिए इस दौरान कॉलेज में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि, इस दौरान उन्होंने खुले मंच से छात्रों को असल जिंदगी से रूबरू कराया.
दरअसल, चिराग पासवान नई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में आयोजित " एक शाम चिराग के साथ " कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां की तस्वीरों को आप देख सकते हैं. इन तस्वीरों को लोक जनशक्ति पार्टी के एक्स अकाउंट के जरिये शेयर किया. चिराग पासवान के लिए हुजूम देखा जा सकता है. साथ ही इस वीडियो को जारी करते हुए लिखा कि, 'आज नई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में आयोजित " एक शाम चिराग के साथ " कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय चिराग पासवान जी ने छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा किया.'
चिराग पासवान ने बड़े ही बेबाकी से अपनी बातों को रखते हुए कहा कि, उम्र में ज्यादा बड़ा तो नहीं हूं लेकिन हां जिस पड़ाव से आप सब गुजर रहे हैं उस पड़ाव से मैं गुजर चुका हूं और इस पड़ाव के बाद सही मायनो में जीवन क्या है, यह समझ आयेगा. मैंने भी कॉलेज के बाद ही जिंदगी को समझा और जिंदगी सही मायनो में कितने इम्तिहान लेती है, उसके सामने आज जो कॉलेज के एग्जाम्स हैं आपको बहुत सरल लगने लग जायेंगे. कॉलेज में भले आपको लगता होगा कि, आज ये एग्जाम, परसो वो एग्जाम, ये टेस्ट, वो टेस्ट, टीचर ने सही मार्क्स नहीं दिए लेकिन सही मायने में तकलीफ तब होती है जब जिंदगी अच्छे मार्क्स नहीं देती है और उस तकलीफ से मैं गुजर चुका हूं. खैर, चिराग पासावान किस तरह से राजनीति में टूट कर उभरे हैं उससे आप सभी वाकिफ होंगे. ऐसे में फिलहाल उनकी सक्रियता बिहार की राजनीति में पूरे तरीके से देखी जा रही है.