Daesh NewsDarshAd

भोजपुर में सीएम नीतीश को छात्रों ने दिखाया काला झंडा, पुलिस ने पकड़ा..

News Image

Ara :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा पर भोजपुर जिले का दौरा कर रहे हैं इस दौरान मुलाकात के लिए समय नहीं मिलने से नाराज ऐसा छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री के काफिले के समक्ष काला झंडा दिखाया है जिससे नाराज पुलिस पुलिस कर्मियों ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया. उसमें कई छात्र घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

 मिली जानकारी के अनुसार आयशा के छात्र 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को देना चाहते थे लेकिन सुरक्षा कर्मियों द्वारा मिलने की अनुमति नहीं दी गई इससे नाराज छात्रों ने जगदीशपुर के सिअरुआ में काला झंडा दिखाया. इसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लिया है वहीं पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं. साहिल अरोड़ा नामक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 आरा से आकाश की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image