Patna :- राजधानी पटना के विभिन्न हॉस्टल में छात्र पढ़ाई के बजाय शराब पार्टी कर रहे हैं. इस सूचना को लेकर पटना पुलिस ने कई हॉस्टल में छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान कई छात्रों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बीएन कॉलेज के छात्रावास में शराब पार्टी की सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी की गई तो सूचना सही निकले मौके पर शराब पार्टी चल रही थी. पुलिस को देखते ही कई छात्र वहां से फरार हो गए लेकिन पांच छात्र को मौके से पकड़ा गया है वहीं शराब भी बरामद हुई है. पकड़े जाने के बाद छात्रों ने गलती मानते हुए छोड़ देने की अपील की, छात्रों ने कहा कि उनकी परीक्षा होने वाली है कार्रवाई होने पर उनका करियर बर्बाद हो जाएगा, पर पुलिस कानूनी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई कर रही है. पुलिस के इस कार्रवाई से अन्य हॉस्टल में भी हड़कंप मचा हुआ है.