पटना: बिहार में एक तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी है तो दूसरी तरफ विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन का सिलसिला भी जोरों पर है। एक तरफ विभिन्न विभागों के कर्मी सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अपनी मांगों को लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों समेत अन्य संगठन भी सड़क पर उतर रहे हैं। अब एक बार फिर बिहार में दारोगा बहाली के अभ्यर्थी सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं।
इस संबंध में छात्र नेता विकेश भट्ट और खुशबू पांडेय ने दारोगा अभ्यार्थियों से 15 सितंबर को प्रदर्शन का आह्वान किया है। उन्होंने अभ्यर्थियों से आह्वान करते हुए 15 सितंबर को राजधानी पटना के पटना कॉलेज में जुटने का आह्वान किया है। छात्र नेताओं के अनुसार प्रदर्शन पटना कॉलेज से शुरू हो कर गांधी मैदान होते हुए सीएम आवास तक जाएगा।
छात्र नेताओं ने कहा कि राज्य में पिछले दो वर्षों से दारोगा की बहाली के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया और न ही इस बारे में कुछ सोचा नहीं जा रहा है। अभी चुनाव को लेकर राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं का घोषणा कर रही है तो अभी दारोगा बहाली की भी घोषणा करे और चुनाव के लिए आचार संहिता से पहले ही दारोगा बहाली का विज्ञापन जारी करे।