Daesh NewsDarshAd

समस्तीपुर में BPSC शिक्षिका की अचानक मौत, जांच में जुटी पुलिस..

News Image

Samastipur:- खबर समस्तीपुर जिले से है जहां एक बीपीएससी महिला शिक्षिका की अचानक मौत हो गई है इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षिका का नाम डिंपल कुमारी है वह रोहतास जिला के मोहद्दीगंज की रहने वाली थी, और समस्तीपुर के मोहद्दीनगर के शारदा भैरव गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में 2023 से पदस्थापित थी. मृतक महिला शिक्षिका के भाई राजेश कुमार ने बताया कि वह मोहद्दीनगर में किराए के मकान में रहती थी, रविवार की रात में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद मकान मालिक ने उन लोगों को खबर किया. कुछ लोग उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जब हम लोग समस्तीपुर अस्पताल पहुंचे तो उसकी स्थिति काफी खराब थी, और थोड़ी देर में उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिक्षिका डिंपल कुमारी की अचानक हुई मौत की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

 इस संबंध में समस्तीपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता ने बताया है कि डिंपल कुमारी की मौत की सूचना आई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की सही वजह क्या है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image