Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश की प्रगति यात्रा से बिहार के गन्ना किसानों को हुआ फायदा..

News Image

Bettiah- प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश कुमार से गन्ना किसानों ने मुलाकात की, जिसका फायदा उन्हें मिला है. सीएम नें तत्काल 10 रूपये प्रति क्विंटल गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ोतरी के निर्देश दिये हैं, हालांकि इसी महीने इसके पहले भी 10 रूपये प्रति क्विंटल का इज़ाफ़ा किया गया था जो कुल मिलाकर 20 प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य बढ़ोतरी हुई है जिससे गन्ना किसानों में ख़ुशी है.

दरअसल बिहार में नगदी फ़सल गन्ना मूल्य 355 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से चल रहा था लेकिन चम्पारण से प्रगति यात्रा की शुरुआत के दौरान गन्ना किसानों नें महंगाई का हवाला देकर गन्ना चालान समेत समर्थन मूल्य बढ़ोतरी की मांग सीधे मुख्यमंत्री से की थी, लिहाजा सरकार ने ज़िला मुख्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान बिहार के गन्ना किसानों के हित में समर्थन मूल्य बढ़ोतरी के तत्काल आदेश दिए हैं जिसको लेकर किसानो में बिहार सरकार के कदम को लेकर खुशी है,क्योंकि सीमावर्ती उतर प्रदेश के मुकाबले गन्ना मूल्य यहां बेहद कम था जो अब बढ़ाकर यूपी से 5 रूपये ज्यादा क़र दिया गया है। पहली बार यूपी से अधिक मूल्य गन्ना किसानो को बिहार में मिल रहा है ।

इधर फ्री एरिया में चालान ज्यादा देने से नाराज़ किसानों नें रिजर्व एरिया के किसानों की खेतों में गन्ना पड़े होनें का हवाला देकर रबी फसलों की बुआई में देरी पर एतराज जताते हुए नियमित चालान निर्गत करने को लेकर मिल प्रबंधन समेत सरकार को ज्ञापन सौंपा है। बताया जा रहा है. बिहार प्रदेश ईंख कास्तकार संघ के सचिव रामकुमार छोटे श्रीवास्तव के नेतृत्व में गन्ना किसानों नें जोरदार प्रदर्शन क़र मुख्यमंत्री औऱ चीनी मिल प्रबंधन को शिष्टमंडल दल के साथ अपनी परेशानियों के मद्देनज़र ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि चीनी मिल प्रबंधन की ओर से जीएम केन नें विभागीय अधिकारीयों से वार्तालाप क़र गन्ना किसानों के चालान की समस्या दूर करने का भरोसा दिलाया है. TSL बगहा के जीएम केन बीएन त्रिपाठी नें बताया है बेसिक कोटा की वज़ह से समस्या बढ़ी है औऱ किसानों को चालान की दिक्क़तें आ रहीं हैं हालांकि भुगतान में कोई समस्या नहीं है वहीं समर्थन मूल्य भी बढ़ा है फ़िर भी 28 दिसम्बर को गन्ना आपूर्ति विभाग औऱ विभागीय अधिकारीयों की संभावित बैठक में गन्ना चालान की परेशानी को दूर किया जायेगा ।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image