आईपीएल के 18वें सीजन में टीम्स के बीच दमदार मुकाबले देखने के लिए मिल रहे हैं. इसी क्रम में बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद की तो, उसकी हालत पतली दिख रही है. दरअसल, हैदराबाद ने अब तक इस सीजन में 5 मैच खेले लेकिन उनमें से 4 मैच हार चुकी है. इस सीजन में हैदराबाद की हाई पावर वाली बल्लेबाजी एकदम फेल रही है. वहीं, इसके अलावा फेल रहे हैं उनके एक बल्लेबाज जिनके ऊपर टीम को सबसे ज्यादा भरोसा था. बता दें कि, यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि ओपनर अभिषेक शर्मा हैं.
अब तक हुए सभी मैचों पर नजर डालें तो, सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वे जल्दी आउट हो गए. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाज पावरप्ले में ही खो दिए। अभिषेक ने 16 गेंदों में 18 रन बनाए. गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें पांचवें ओवर में आउट कर दिया. तो वहीं, अभिषेक ने एक लेंथ डिलीवरी पर ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लग गई.
बता दें कि, अभिषेक शर्मा इस सीजन में अब तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. 24 साल के इस खिलाड़ी ने पांच पारियों में सिर्फ 51 रन बनाए हैं, उनका औसत 10.20 है. पिछले साल उन्होंने 16 मैचों में 32.26 की औसत और 204.21 के शानदार स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. सनराइजर्स की टीम चाहेगी कि अभिषेक जल्द ही फॉर्म में लौटें ताकि वे पॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ सकें. देखना होगा कि, अब आगे के मुकाबलों में क्या कुछ होता है.