Join Us On WhatsApp

Supaul News : 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर RJD की अहम बैठक

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पार्टी कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। वहीं, बैठक की अध्यक्षता महागठबंधन के जिला संयोजक यदुवंश कुमार यादव ने की। इस दौरान आगामी वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

Supaul News : 'Voter Adhikar Yatra' ko lekar RJD ki ahem bai
RJD की अहम बैठक- फोटो : Darsh News

Supaul : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पार्टी कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। वहीं, बैठक की अध्यक्षता महागठबंधन के जिला संयोजक यदुवंश कुमार यादव ने की। इस दौरान आगामी वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि, हर नागरिक का वोट की ताकत पर विश्वास होना चाहिए। क्योंकि, यही लोकतंत्र की असली नींव है। बैठक में यदुवंश कुमार यादव ने बताया कि, लोकतंत्र को मजबूत बनाने और आम जनता को उनके मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान शहर में 12 स्थानों पर स्वागत स्थल निर्धारित किए गए हैं। इन जगहों पर कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस पहल का स्वागत किया और इसे सफल बनाने का संकल्प लिया। महागठबंधन नेताओं का मानना है कि इस यात्रा से न केवल मतदाताओं में जागरूकता आएगी, बल्कि युवाओं और पहली बार वोट करने वाले नागरिकों में भी लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न होगा।

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, युवा कार्यकर्ताओं और महिला प्रकोष्ठ की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। अंत में यदुवंश कुमार यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता से जुड़ें और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें, ताकि बड़ी संख्या में लोग मतदान में अपनी भागीदारी निभा सकें।यह यात्रा आने वाले दिनों में जिले की राजनीति में नई ऊर्जा भरने का काम करेगी।



सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट 




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

फल्गु नदी में अचानक आई बाढ़ से कई जगहों पर तटबंध टूटा, किसानों को हुआ नुकसान https://darsh.news/news/phalgu-nadi-mein-achanak-aayi-baadh-se-kai-jagahon-par-tatbandh-toota-kisaanon-ko-hua-nuksaan-665473



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp