Supaul : सुपौल जिले के सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के डकहीघाट में आज बिजली की लगातार कटौती और समाधान न होने के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। कई बार बिजली विभाग को आवेदन देने और शिकायत करने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने मिलकर सुपौल-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध जताया।स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार बिजली की अनुपलब्धता के कारण पानी, मोबाइल चार्जिंग, पंखा और अन्य जरूरी चीजों में भारी परेशानी हो रही है।प्रदर्शन के दौरान महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भी भाग लिया और जल्द बिजली बहाल करने की मांग की।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता आशुतोष कुमार शर्मा ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। अधिकारी के आश्वासन के बाद करीब दो घंटे बाद जाम हटाया गया और सड़क पर यातायात सामान्य हुआ।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Patna-mein-do-luxury-car-se-350-liter-videshi-sharab-baramad-keemat-4-lakh-se-adhik-450702