Join Us On WhatsApp

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही : अस्पताल परिसर में कचरे के ढेर में मिला एक्सपायरी दवाओं के बीच कई नॉन एक्सपायर्ड दवाएं...

Supaul New : अस्पताल के एक्सपायरी दवाओं को कचरे के ढेर में क्यों फेंका गया। साथ ही जो दवाएं एक्सपायर नहीं हुई थी वो भी कचरे के ढेर में क्यों फेंक दिया गया।

Supaul me swasthya vibhag ki badi laparwahi: Aspatal parisar
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही- फोटो : Darsh News

Supaul : सुपौल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल जो दवाएं मरीजों के लिए उपयोगी था वो दवाएं अस्पताल परिसर में ही कचरे के ढेर में एक्सपायरी दवाओं के बीच मिला है। हालांकि मामला सामने आते ही अस्पताल प्रबंधन ने जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है।


यह मामला किसनपुर में अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर का है।

दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर परिसर में अवस्थित एक टूटे हुए चदरा के सेड में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा फेंका हुआ मिला है। दरअसल गैराज नुमा इस टिन के टूटे हुए सेड में दवाओं के साथ कई टूटा फूटा सामान भी रखा गया है। जिसके चलते इसमे कचरे का ढेर बना हुआ है। खास बात यह है कि उस कचरे के ढेर में फेंके गए अस्पताल का एक्सपायरी दवाओं के बीच कई ऐसी दवाएं भी मिली जो कुछ महीनों के बाद या फिर अगले वर्ष  एक्सपायर होने वाला था। अस्पताल की ऐसी दवाएं जो एक्सपायर नहीं हुआ था उसे भी कचरा के ढेर में फेंक दिया गया था। जैसे ही यह मामला अस्पताल प्रसाशन को मालूम हुआ उसके बाद नॉन एक्सपायर्ड दवाओं को वहां से हटाकर पुनः अस्पताल के स्टोर में ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई है।


लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इतनी मात्रा में अस्पताल के एक्सपायरी दवाओं को कचरे के ढेर में क्यों फेंका गया। साथ ही जो दवाएं एक्सपायर नहीं हुई थी वो भी कचरे के ढेर में क्यों फेंक दिया गया।


हालांकि, इस बाबत पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अभिषेक कुमार सिन्हा ने कहा कि वहां एक्सपायरी दवाओं के बीच कुछ नॉन एक्सपायर्ड दवाएं मिली है जिसे कलेक्ट कर अस्पताल के स्टोर में लाया जा रहा है, कहा कि इस मामले में जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 



सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट 


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Police-Award-Bihar-Police-ke-7-jawanon-ko-mila-Gallantry-Award-2-IPS-ko-Rashtrapati-Padak-se-sammanit-constable-bhi-shamil-786539

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp