Join Us On WhatsApp

Supaul में बड़ी कार्रवाई, घूस लेते DPO Shobha Sinha गिरफ्तार, Computer Operator भी...नकदी भी बरामद

सुपौल के डीएम सावन कुमार को सूचना मिली थी कि नव नियुक्त पर्यवेक्षिकाओं (एलएस) से नियुक्ति के एवज में रिश्वत ली जा रही है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Supaul mein badi karvai, ghush lete DPO Shobha Sinha girafta
घूस लेते DPO शोभा सिन्हा गिरफ्ता- फोटो : Darsh News

Supaul : सुपौल में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल सुपौल DM सावन कुमार ने ICDS कार्यालय में लेन देन की गुप्त सूचना मिलने पर आईसीडीएस कार्यालय में अचानक छापेमारी की है। डीएम सावन कुमार ने बताया कि ICDS डीपीओ शोभा सिन्हा और कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान घूस की रकम भी बरामद किया गया है।


डीएम सावन कुमार ने बताया कि, नव नियुक्त एलएस से घूस लेने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान घूस की नकद राशि भी बरामद की गई है, जिसकी जांच और गिनती पुलिस कर रही है। डीएम के निर्देश पर एसपी शरथ आर एस भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच की। छापेमारी के दौरान कार्यालय का रिकॉर्ड और दस्तावेजों की भी जांच की गई। 


वहीं प्रारंभिक जांच में भ्रष्टाचार के स्पष्ट संकेत मिले हैं। फिलहाल, रिश्वत खोरी मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और  मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। DM के द्वारा किए गए इस कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।



सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp