Supaul :- बिहार की सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फाइनेंस कर्मी अरविंद कुमार की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी उपदेश यादव और उसके साथी मो. रईस को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में 6 फरवरी 2025 को हुए फाइनेंस कर्मी अरविंद कुमार की हत्या की गई थी.सितुहर गांव में भेंगा धार के पास शव मिला था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अपराधियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी उपदेश यादव और मो. रईस को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, वारदात में इस्तेमाल हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।