मगध हेल्थ केयर ने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए नई मल्टी स्पेशयलिटी ओपीडी की सेवाएं शुरू: सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया शुभारंभ
गया जी: जीबी रोड के समीप मीर अबू सालेह रोड स्थित मगध हेल्थ केयर ने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए बृहस्पतिवार को नई मल्टी स्पेशयलिटी ओपीडी की सेवाएं शुरू की। ओपीडी में डेंटल, फेफड़ा रोग, जनरल सर्जन एवं लेप्रोस्कॉपिक, नाक, कान एवं गला रोगों का इलाज होगा। ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ सहकारिता मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के अधीक्षक डॉ के के सिन्हा, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक प्रेम सागर, डॉ गौरव कुमार एवं प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
अपने उद्घाटन संबोधन में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए मगध हेल्थ केयर सेंटर मरीजों का बेहतर इलाज कर रही है। यह बड़ा है सराहनीय पहल है। बढ़ती बीमारियों से बचाव के लिए अस्पताल खोलने बेहतर कदम है। पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। जिसका सीधा असर हमारे फेफड़ों पर होता है। इलाज की सुविधा मिलने से मरीजों को लाभ मिलेगा। नई ओपीडी में गया जी में पहली बार फेफड़ा रोग से ग्रसित मरीजों के इलाज की सुविधा है। फेफड़ा रोग के विशेषज्ञ डॉ गौरव कुमार फेफड़ों से पीड़ित मरीजों का इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि फेफड़ा रोग के अलावा दमा, सांस फूलना,हफनी, अस्थमा, एलर्जी, लंग्स कैंसर,निमोनिया, टीवी आदि का इलाज किया जाएगा। कॉविड-19 के बाद से फेफड़ा रोग के मरीजों की संख्या बढ़ी है। समय पर बेहतर इलाज से ही रोग से बच सकते हैं। ओपीडी में नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी ठाकुर, जनरल सर्जन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ प्रवीण कुमार, दंत एवं मुख्य रोग विशेषज्ञ डॉ भवानी शंकर मरीजों को परामर्श देंगे।
यह भी पढ़ें - यहां कांग्रेस के लिए है अच्छी खबर, अगर ये बने उम्मीदवार तो चौरसिया समाज...
इसके पूर्व पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ हवन- पूजन कर नए परिसर में ओपीडी का विधिवत शुभारंभ किया गया। मगध हेल्थ केयर सेंटर के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि ओपीडी सेवाएं प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। हमारा उद्देश्य चिकित्सा के प्रति लंबे समय से चले आ रहे दृष्टिकोण की तुलना में रोगी अनुकूल सेवा प्रदान करके रोगियों के लिए परामर्श जांच उपचार चक्र को तीव्र करना है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का ध्यान रखा जाएगा।फेफड़ा रोग के लिए अब लोगों को गया से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें सभी तरह की जांच की सुविधाएं कम खर्चे में मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि यहां पर डेंटल पार्क खोले गए हैं। सीमित संसाधनों में अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मगध हेल्थ केयर सेंटर में पूर्व से ओपीडी चल रहे हैं। नये ओपीडी के विस्तार हो जाने से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।
यह भी पढ़ें - पितृपक्ष मेला की तैयारी हो गई है पूरी, डीएम ने प्रेस वार्ता कर बताया...