पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का रण युद्ध का मैदान बनता हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर में अनुमंडल कार्यालय में पूर्व बाहुबली सांसद मुन्ना शुक्ला के समर्थक और पप्पू यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए। दरअसल वैशाली के लालगंज सीट से महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस और राजद दोनों ने अपने प्रत्याशी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अपनी तरफ से आदित्य कुमार को टिकट दिया है तो दूसरी तरफ राजद ने पूर्व बाहुबली सांसद मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को टिकट दिया है। हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद टिकट मिलने के बाद दोनों ही प्रत्याशी एक ही दिन एक ही समय पर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के लिए पहुंच गए।
आदित्य कुमार के साथ पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहुंचे थे जबकि शिवानी शुक्ला के साथ भी भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे। आदित्य कुमार जब निर्वाची पदाधिकारी के सामने अपना नामांकन दाखिल कर बाहर निकले तभी अनुमंडल कार्यालय के बाहर खड़े शिवानी शुक्ला के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद आदित्य कुमार और पप्पू यादव के समर्थक भी नारेबाजी करने लगे जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला बिगड़ने से पहले ही दोनों के समर्थकों को अलग कराया।
यह भी पढ़ें - बिहार में सरकार बनाने का दावा, आपस में ही लड़ रहे महागठबंधन के उम्मीदवार
बता दें कि पूर्व बाहुबली सांसद मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला राजद से टिकट की दावेदार थी लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग में पेंच फंसने के बाद कांग्रेस ने आदित्य कुमार को अपना उम्मीदार बना दिया। इस बीच मुन्ना शुक्ला की पत्नी और बेटी रोने धोने लगी और टिकट लेने के लिए राबड़ी आवास पहुंच गई जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें भी टिकट दे दिया। अब लालगंज सीट पर महागठबंधन के दो उम्मीदवार आमने सामने हैं।
यह भी पढ़ें - कल धनतेरस पर पूजा और खरीददारी का क्या है शुभ मुहूर्त? देखें पूरी जानकारी...