Gaya - बिहार विधानसभा के उप चुनाव में गया जिले के दोनों विधानसभा सीट पर एनडीए का कब्जा हुआ है. इमामगंज विधानसभा सीट से जहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की सीट को बहू दीपा मांझी बचाने में कामयाब रही है, वहीं सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव अपने पिता की सीट को नहीं बचा पाए और वह बड़ी मार्जिन से पिछड़ गए. बेलागंज सीट से पूर्व विधान पार्षद और जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी बड़े अंतर से जीत दर्ज करने की और अग्रसर है.
गौरतलाब है कि बेलागंज विधानसभा सीट से सुरेंद्र यादव 1990 से लगातार जीत दर्ज कर रहे थे, लेकिन इस बार यह सीट उनके और राजद के हाथ से निकल गई.
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद जीतन राम मांझी ने इमामगंज विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया था जबकि जहानाबाद सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सुरेंद्र यादव ने बेलागंज सीट से विधानसभा की सदस्यता छोड़ी थी.