इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कैप्टन कूल रोहित शर्मा का बल्ला जबरदस्त चला और उसके बाद से जमकर उनकी तारीफ हो रही है. दरअसल, टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांध दिए. सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिये एक स्टोरी शेयर किया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की खूब तारीफ की. रोहित शर्मा का उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड का एक फोटो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'अच्छे लोगों के साथ अच्छा ही होता है... भगवान ग्रेट हैं'. बता दें कि, पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे टेस्ट और टी20 के कप्तान ने आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में लय हासिल की. हिटमैन ना इस दौरान अपने पुराने अंदाज में नजर आए बल्कि उन्होंने शतक ठोक टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई. 300 से अधिक के टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 12 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 119 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 136 रनों की पार्टनरशिप भी की.
वहीं, रोहित के इस शतक ने पूरे क्रिकेट जगत का दिन बना दिया. सूर्यकुमार यादव के अलावा भी कई पूर्व खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा की तारीफों में पुल बांधे. बता दें कि, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय बढ़त कायम कर ली है. भारत ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में चार विकेट से विजयी परचम फहराया. भारत ने 305 रनों का लक्ष्य 44.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. 37 वर्षीय रोहित प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली. उनके बल्ले से 90 गेंदों में 119 रन निकले, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं.