Daesh NewsDarshAd

सूर्यकुमार यादव का साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वीडियो वायरल, सुर्खियों में छाया

News Image

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज आज से ही शुरू होने वाली है. आज दोनों टीम के बीच भिड़ंत डरबन में होने वाला है. जिसको लेकर क्रिकेट फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं. हालांकि, इस मुकाबले में बारिश के द्वारा खलल डाले जाने की खबर भी सामने आई है. वहीं, इन तमाम गतिविधियों के बीच मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो बड़े ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक खास रेसिपी साझा की है.  

वहीं, कप्तान सूर्या की इस रेसिपी का वीडियो बीसीसीआई के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में सूर्या ने कहा कि, आज हम लेकर आए हैं क्रिकेट के मैदान की दो खास रेसिपी. पहली रेसिपी ने सूर्या ने बताया कि कैसे एक तेज गेंदबाज बनता है और दूसरी रेसिपी में उन्होंने एक चाबुक बल्लेबाज बनाने की बात की. भले ही सूर्या बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने पहले तेज गेंदबाज की रेसिपी बताई. बता दें कि, गेंदबाज की रेसिपी के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा कि, "चलिए बनाते हैं एक धांसू गेंदबाज. फास्ट बॉलर बनाने के लिए आपको चाहिए चुस्ती, फुर्ती, हिम्मत, ताकत और रफ्तार का भरपूर मसाला. जितना तेज उतना बेहतर. 

रेसिपी को आगे बढ़ाते हुए सूर्या ने कहा कि, "जब धीमीं आंच पर फिटनेस और पेशेंस पकेंगे, तब आएगा ना असली मजा. तो लीजिए तैयार हो गया हमारा तेज गेंदबाज." इधर, बल्लेबाज की रेसिपी के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, "तो अब बारी है एक चाबुक बल्लेबाज बनाने की. तो इसके लिए चाहिए थोड़ा धैर्य, आत्मविश्वास और चालाकी. सबसे पहले डालते हैं धैर्या का नमक और फिर डालते हैं फुटवर्क का मसाला और ध्यान की चटनी. आखिर बल्ले और पैर का तालमेल होगा तभी तो बल्लेबाज महान होगा. इसके बाद डालिए आत्मविश्वास और टाइमिंग का पाउडर. क्रिकेट और लाइफ में टाइमिंग सही, तो सब सही. आखिर में स्वादानुसार चालाकी."

Darsh-ad

Scan and join

Description of image