चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया के स्क्वॉड पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. अब तक खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई है, जिसको लेकर कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चा काफी जोर-शोर से हो रही है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी को लेकर चर्चे में बने हुए हैं. ऐसे में भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान नहीं होने का कारण कहीं ना कहीं जसप्रीत बुमराह की चोट से ही जोड़ा जा रहा है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में करीब एक महीना बाकी रह गया है, लेकिन बुमराह के खेलने पर अब भी सवालिया निशान लगे हैं.
लेकिन, अब एक अपडेट सामने आया है कि भारत के स्टार गेंदबाज को घर जाकर आराम करने की सलाह दी गई है और उनके सिलेक्शन पर तभी फैसला लिया जाएगा जब उनकी कमर में सूजन की समस्या पूरी तरह ठीक हो चुकी होगी. TOI के हवाले से BCCI के एक सूत्र की माने तो, बुमराह को अगले सप्ताह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस जाना पड़ सकता है. सूत्र ने कहा कि, "बुमराह अगले सप्तान सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में जा सकते हैं, लेकिन अभी कोई तारीख फिक्स नहीं है. उन्हें मांसपेशियों को रिकवर करने और सूजन को अपने आप कम होने के लिए घर पर आराम की सलाह दी गई है. उसके बाद ही भविष्य पर कोई फैसला लिया जा सकेगा."
हालांकि, फिलहाल के लिए तो, जसप्रीत बुमराह को कमर में सूजन की समस्या ही बताई गई है और उनकी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी. जसप्रीत बुमराह पहले भी कमर की समस्या से पीड़ित रहे हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहेगा, जिससे उनकी सूजन या चोट में इजाफा हो. टाइम्स ऑफ इंडिया की इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया कि, बेड रेस्ट सुनने में अच्छा नहीं लग रहा है. संभावना जताई जा रही है कि, यह डिस्क संबंधित समस्या या फिर मांसपेशियों में बहुत ज्यादा सूजन नहीं होगी.