Nalanda :- खबर नालंदा जिले से है,जहां हरनौत प्रखंड BRC में BPM के पद पर कार्यरत मनीष कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है.उनका शव मकान के पीछे खिड़की के पास जमीन पर गिरा हुआ मिला है, वह चौथी मंजिल पर रहते थे, सूचना के बाद हरनौत पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.
घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया .मृत मनीष सीतामढ़ी जिला के निवासी थे. मौके पर मौजूद शिक्षक प्रकाश चंद्र भारती ने बताया कि मनीष कुमार हरनौत बीआरसी कार्यालय में बीपीएम के पद पर कार्यत थे. बीआरसी के कुछ दूरी पर हरनौत बाजार में किराए के मकान में अकेले रहते थे. बीती रात्रि को चार मंजिले मकान से गिरकर मौत की सूचना मिली है. मोहल्ले वासियों ने बुधवार की सुबह देखा कि मकान के पीछे मनीष कुमार मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. मौके पर मौजूद बीपीएम नवीन कुमार ने बताया कि नौकरी को लेकर वे कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे. वहीं हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होगी. मृतक के परिजनों को टेलीफोनिक माध्यम से घटना की जानकारी दे दी गई है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट