Join Us On WhatsApp

नेपाल में प्रदर्शन का फायदा उठा जेल से भागा बांग्लादेशी, भारत में घुसपैठ करते पकड़ा गया...

नेपाल में प्रदर्शन का फायदा उठा जेल से भागा बांग्लादेशी, भारत में घुसपैठ करते पकड़ा गया...

Taking advantage of protests in Nepal, a Bangladeshi escaped
नेपाल में प्रदर्शन का फायदा उठा जेल से भागा बांग्लादेशी, भारत में घुसपैठ करते पकड़ा गया...- फोटो : Darsh News

पूर्वी चंपारण: एक तरफ बांग्लादेशियों के बिहार समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में घुसपैठ का मामला एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है तो दूसरी तरफ बांग्लादेशी अभी भी घुसपैठ की कोशिश से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर सुरक्षाबलों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध तरीके से घुसपैठ करते हुए पकड़ा है। बिहार के रक्सौल में स्थित भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने एक बांग्लादेशी को अवैध तरीके से घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें   -    डिप्टी सीएम आवास से हो रही अपराध की प्लानिंग, तेजस्वी ने सीएम पर भी लगा दिया बड़ा आरोप...

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के नागरिक मोहम्मद अबुल हसन ढाली के रूप में की गई है जिसे एसएसबी गश्ती दल ने सीमा पर स्तंभ संख्या 378/15 के समीप से पकड़ा है। उक्त व्यक्ति ने एसएसबी के प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि वह नेपाल में सोने की तस्करी में शामिल था और पिछले पांच वर्षों से काठमांडू के जेल में बंद था। उसने बताया कि नेपाल में चल रहे सरकार के विरुद्ध चल रहे प्रदर्शन के दौरान 9 सितंबर को जेल से भाग निकला और वह भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। फ़िलहाल एसएसबी ने गिरफ्तार बांग्लादेशी को स्थानीय पूलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें   -    बिहार में एक और भ्रष्ट अधिकारी जांच एजेंसी के राडार पर, जब पहुंची EOU की टीम तो...

पूर्वी चंपारण से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp