वैशाली: बिहार में एक तरफ सरकार कानून का राज स्थापित करने का दावा करती है तो दूसरी तरफ भीड़ का तालिबानी फैसला अभी भी अक्सर देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में स्थित सदर अस्पताल में जहां मोटरसाइकिल चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ कर लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाया तथा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की पूछताछ में भीड़ का शिकार बने युवक ने बताया कि वह नशे की लत की वजह से चोर बन गया और आज भीड़ का शिकार बनना पड़ा।
पकड़े गए चोर की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में की गई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी है और इसी वजह से वह छोटी मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इस बार वह सदर अस्पताल में मोटरसाइकिल की चोरी कर रहा था जिसे लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी। हालांकि इस दौरान सदर अस्पताल में तैनात सिक्यूरिटी गार्ड ने बचाने की कोशिश की लेकिन भीड़ उसे दौड़ा दौड़ा कर पिटाई करती रही। घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाया।
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह हाजीपुर महिला कॉलेज के पास रहता है और नशे की लत की वजह से चोरी करने लगा। पहले वह छोटी मोटी चोरी करता था और इस बार बाइक की चोरी करने लगा जिसमे वह पकड़ा गया और भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। हालांकि गनीमत रही कि पुलिस समय से मौके पर पहुंच गई और उसकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें - सुनील कुमार हैं देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री, दिल्ली में मिला एक्सीलेंस अवार्ड से हुए सम्मानित...
वैशाली से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट