पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर हुई महागठबंधन के नेताओं की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक के बाद बाहर निकले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बहुत ही खुश दिखे। पत्रकारों ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के नेता बैठक में मौजूद थे और बहुत ही सार्थक बैठक हुई है। हमने सीट शेयरिंग पर चर्चा की और अभी दल के नेता इससे संतुष्ट भी हैं। कई सारी सीटों पर चर्चा हुई है और हमारी सीटों पर सकारात्मक बातें हुई है।
वहीं कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बातें अभी मीडिया में हम नहीं रख सकते लेकिन बहुत ही जल्दी आपलोगों को जानकारी दे दी जाएगी। इसके सत्घ ही उन्होंने मुकेश सहनी के द्वारा सीटों की मांग पर भी राजेश राम ने कहा कि सीटों को लेकर अब कोई पेंच नहीं है। हमारी सारी बातें फाइनल हो गई है और अब महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई पेंच नहीं है। वहीं राजेश राम ने कहा कि अब भाजपा के सीट शेयरिंग के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - एशिया रग्बी अंडर 18 टीम की घोषणा, गर्ल्स टीम की प्रतिनिधित्व करेंगी बिहार की अंशु तो सागर प्रकाश...
वहीं मामले में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के बाद पहली बार सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई और यह पूरी तरह से सकारात्मक रही। हमलोगों ने सार्थक बातचीत की और बहुत जल्दी ही इस मुद्दे को सुलझा लिया जायेगा। इस दौरान कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि अभी अच्छी बैठक हुई और बातचीत जारी है। हमारी कोशिश है कि जल्दी ही इस मुद्दे को सुलझा लिया जाये। वहीं उन्होंने पिछली बार से अधिक उतनी ही सीटों पर कांग्रेस के चुनाव लड़ने के मामले में उन्होंने कहा कि अभी बातचीत चल रही है, संख्याओं पर भी चर्चा चल रही है और जो नए पार्टनर आ रहे हैं उनके लिए भी सीट एडजस्ट किया जायेगा और उस पर सीट की संख्या निर्भर करती है। समय रहते हम लोग अच्छा निर्णय ले लेंगे।
यह भी पढ़ें - HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेजस्वी को कह दिया 'नकलची बंदर', चिराग और NDA में सीट शेयरिंग को लेकर भी...
पटना से विशाल कुमार की रिपोर्ट