एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी माता रानी की भक्ति में लीन दिखीं. दरअसल, नवरात्र को लेकर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने घर पर माता की चौकी का आयोजन किया था. इस मौके पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी उनके साथ नजर आईं. दोनों माता रानी की भक्ति में लीन दिखीं. तमन्ना और राशा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि, कहीं पर भी विजय वर्मा नजर नहीं आए.
खबरें सुर्खि्यों में छाई हुई है कि, दोनों का ब्रेकअप हो गया है. तमन्ना भाटिया की माता की चौकी में घरवाले, फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त नजर आए. पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना और आरती हुई. तमन्ना और राशा को माता के भजनों पर भक्ति में डूबकर नाचते हुए भी देखा गया. तस्वीरों में साफ देखा गया कि, तमन्ना के घर पर उनके सभी करीबी लोग नजर आए, लेकिन विजय वर्मा नहीं दिखे. होली से पहले ही खबरें सामने आई थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. ये होली पर भी एक ही छत के नीचे थे, लेकिन फोटोज तक क्लिक नहीं करवाईं.
हालांकि, इस पर दोनों की ही तरफ से रिएक्शन नहीं आया है. रवीना टंडन की बेटी राशा की बात करें तो वो बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म का नाम 'आजाद' है. इसका गाना 'ऊई अम्मा' बेहद पॉपुलर हुआ और राशा के डांस की खूब तारीफ हुई. तमन्ना भाटिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें 'सिकंदर का मुकद्दर' के बाद 'ओडेला 2' में देखा जाएगा. उनकी 'रेंजर' फिल्म का भी ऐलान हो चुका है, जो साल 2026 में रिलीज होगी.