Daesh NewsDarshAd

वैशाली में मास्टर साहब फरार,10 साल के बच्चे की निर्मम हत्या का लगा आरोप..

News Image

Hajipur :- आपसी विवाद में 10 साल के एक बच्चे की हत्या करने का आरोप एक सरकारी शिक्षक और उनके सहयोगी पर लगा है. यह घटना वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवढन गांव की है.मृतक बच्चा अलीनगर लेवढन गांव निवासी संजीत कुमार चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार है। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। 

 स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के सरकारी शिक्षक प्रभु महतो और संजीत चौधरी के बीच काफी दिनों से विवाह चल रहा है.पर हत्या करने का आरोप लगाया है।‌इस बीच सरकारी शिक्षक प्रभु महतो  अपने दोस्त शिव शंकर सिंह के साथ मिलकर ट्रैक्टर पर बैठकर खेत जोतवा रहा था। खेत जोतने के समय ट्रैक्टर पर आयुष कुमार भी बैठा हुआ था. पर जानू ने आरोप लगाया की चलती ट्रैक्टर के दौरान ही प्रभु महतो ने आयुष को धक्का दे दिया जिससे आयुष नीचे गिर गया.उसके बाद तब तक खेत में जोतता रहा जब तक पूरी तरीके से अभिषेक का शव टुकड़े-टुकड़े नहीं हो गया.

 इस घटना के बाद मौके से आरोपी ट्रैक्टर चालक शिव शंकर सिंह और शिक्षक प्रभु महतो मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मिलते ही बलिगांव थानाध्यक्ष डीके महतो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर के चपेट में आने से बच्चे मौत हो गयी परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image