Gaya:- नैतिकता की शिक्षा देने वाले गुरु जी अपने ही स्कूल के नाबालिक छात्रा के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में गिरफ्तार हो गए हैं. इसके बाद संबंधित स्कूलों को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगी है.
यह मामला गया जिले के गुरारू प्रखण्ड क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय का है.यहां पदस्थापित शिक्षक अनिल कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में संबंधित स्कूल के 8 वर्षीय छात्र ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि आरोपी शिक्षक विद्यालय अवधि समाप्त हो जाने पर बहला-फुसलाकर कार्यालय में ले गये और डरा-धमका कर उसके साथ घिनौना काम किया।उसने घर जाकर अपने माता-पिता को इस घटना के संबंध में बताया.उसके बाद माता-पिता गंभीर हुए और थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी ।
मिली जानकारी अनुसार आरोपी शिक्षक तीन बच्चों का पिता है।यह पहरा पंचायत के गोंडी गांव का रहने वाला है।इसकी न्युक्ति वर्ष 2005 में पंचायत शिक्षक के रूप में हुई थी और गुरारू बाजार के अंदर बगडीहा मोहल्ला में मकान बना कर परिवार के साथ रहता है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया।
गया से मनीष की रिपोर्ट