Daesh NewsDarshAd

सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का बवाल, शिक्षा मंत्री को घोषणा करने पर किया मजबूर..

News Image

Patna:- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना में जमकर बवाल किया और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव करते हुए उन्हें खदेड़ दिया, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को सुरक्षित वहां से हटाया.

 मिली जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी बीपीएससी TRE 3 की सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग काफी दिनों से कर रहे हैं पर सरकार की योजना है कि बाकी बचे सीटों पर चौथे चरण में परीक्षा ली जाएगी जिसका अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं और इसी विरोध को लेकर आज अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे. काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को चारों तरफ से घेर लिया। बीच सड़क पर उनकी गाड़ी के सामने रोड पर बैठ गये और विरोध प्रदर्शन करने लगे।  सुरक्षा कर्मियों ने हटाने की कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी लगातार शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की गाड़ी को घेर लिया। जब उनकी गाड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश की गयी तो अभ्यर्थियों ने उनकी गाड़ी को आगे बढ़ने नहीं दिया। जिसके बाद लाउडस्पीकर के माध्यम से शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को शांत कराने की कोशिश की। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर हम कल बीपीएससी को चिट्ठी लिख देंगे। हमें कोई एतराज नहीं है जो भी निर्णय बीपीएससी लेगा वो हमें मंजूर होगा। अब देखना है कि सरकार और बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग पर क्या फैसला करती है 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image