Daesh NewsDarshAd

गोपालगंज में स्कूल जाने के दौरान शिक्षक की हत्या, पत्नी पूर्व मुखिया और बेटा वर्तमान प्रखंड प्रमुख..

News Image

Gopalganj - स्कूल जाने के दौरान शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है हत्या की यह घटना गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की है. मृतक शिक्षक का नाम अरविंद यादव है, उनकी पत्नी मुखिया रह चुकी है और अभी उनका बेटा प्रखंड प्रमुख है. मौके पर पहुंची पुलिस कई एंगल से हत्या की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अरविंद यादव  मिडिल स्कूल झीरवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

परिजनों के अनुसार अरविंद यादव हमेशा की तरह बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. जैसे ही वे अपने घर से कुछ दूर गए थे कि तभी बाइक पर सवार कुछ अपराधियों ने उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी. जिससे पांच गोली उनके शरीर में लगी और घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हत्या की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.मौके पर लोगों की भी जुट गई. तुरंत ही अरविंद यादव को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बताते चलें कि मृतक अरविंद यादव का परिवार राजनीति में गहरी बैठ रखता है. उनकी पत्नी पूर्व में झिरवा पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं. वर्तमान में उनका बेटा विश्वजीत यादव ऊंचकागांव प्रखंड प्रमुख है. सूचना के बाद समर्थकों और अन्य जनप्रतिनिधियों का अस्पताल एवं घर पर आने का सिलसिला जारी है.
वहीं मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि  सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया कर रही है वहीं घटना के विभिन्न एंगल से जांच कर रही है कई तरह के इनपुट्स मिले हैं. परिवार के लोगों से भी बात की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image