Patna - बिहार में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. तबादला के इच्छुक शिक्षक 6 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शिक्षक और शिक्षिका 10 जगह के लिए प्राथमिकता के रूप में आवेदन दे सकते हैं. महिलाओं को अपना पंचायत छोड़कर 10 अन्य पंचायत का नाम देना होगा जबकि पुरुष शिक्षकों को 10 अनुमंडलों का नाम देना होगा.
इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया कि शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है सॉफ्टवेयर के जरिए सभी शिक्षकों का तबादला और पोस्टिंग होगी. दिसंबर माह तक तबादला की सूची जारी कर दी जाएगी और एक से 10 जनवरी के बीच सभी शिक्षा का अपने नए स्कूलों में योगदान कर सकेंगे. दिव्यांग और गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. महिलाओं को अपना पंचायत छोड़कर 10 अन्य पंचायत का विकल्प देना होगा जबकि पुरुषों को अनुमंडल का विकल्प देना होगा.
बताते चलने की शिक्षकों के ट्रांसफर मांग कई सालों से की जा रही है और सरकार काफी दिनों से आश्वासन दिए रही है. के के पाठक के समय में भी तबादला को लेकर नीति बनी थी जिसका विरोध शिक्षकों ने किया था अब नई पॉलिसी के तहत शिक्षकों का तबादला एवं प्रदस्थापन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस तबादला में पुराने शिक्षक और बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक के साथ ही सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षक आवेदन कर सकेंगे.