Patna - तू डाल डाल तो मैं पात पात वाली स्थिति बिहार के स्कूलों में दिख रही है. विभाग स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रोज कोई ना कोई आदेश जारी कर रही है वहीं स्कूल के शिक्षक भी इन आदेशों के पालन में फर्जी वाड़ा का रास्ता ढूंढ़ ले रहे हैं.कई शिक्षकों ने फेस अटेंडेंस में भी फर्जीवाड़ा करना शुरू कर दिया जिसके बाद शिक्षा विभाग ने फिर से नया आदेश जारी किया है जिसका पालन सभी शिक्षकों को करना होगा अन्यथा वे स्कूल में अनुपस्थित माने जाएंगे.
मिली जानकारी के अनुसार कई शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष एप का गलत इस्तेमाल करते हुए स्कूल न आकर भी ऐप पर फर्जी हाजिरी लगा रहे थे। यह शिक्षक पहले ही फोटो खींचकर रख लेते थे और फिर साथी शिक्षक के मोबाइल से एप पर भिजवा देते थे, ऐसे में बिना स्कूल गये ही उनका अटेंडेंस बन जाता था. इसकी जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग ने धांधली करने वाले शिक्षकों को नोटिस भेजा है और इसके साथ ही अटेंडेंस बनाने के नियम भी सख्त कर दिए गए हैं। अब सेल्फी के साथ ही स्कूल की तस्वीर भी जरूरी कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग के अधिकारी पारस कुमार ने कहा कि सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष एप से हाजिरी लगाते समय नए नियमों का हर हाल में पालन करना होगा। नए नियम के अनुसार, शिक्षकों को रोज नई सेल्फी और स्कूल की तस्वीर भी अपलोड करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों को अनुपस्थित माना जाएगा