Join Us On WhatsApp

स्कूल में टीचिंग या रासलीला : एक ही स्कूल के BPSC शिक्षक और शिक्षिका फरार,लव अफेयर की चर्चा..

Teaching or Raasleela in school: BPSC teacher and teacheress

MUZAFFARPUR :- बिहार के सरकारी स्कूलों में कुछ शिक्षक बच्चों को पढ़ने के बजाय रासलीला करने में मशहूल है ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त एक ही स्कूल में पदस्थापित शिक्षक और शिक्षिका एक साथ गायब हैं. शिक्षिका के मां ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है, और अनहोनी की आशंका जताई है.

 हालांकि शिक्षक और शिक्षिका के एक साथ गायब होने को   प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गायक शिक्षिका अमृता कुमारी  कुढनी प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में पढ़ाती है. अमृता के साथ ही इसी स्कूल के शिक्षक कुमार भी स्कूल नहीं आ रहे हैं. इसलिए दोनों के प्रेम प्रसंग में स्कूल से फरार होने की चर्चा हो रही है.उसी के बाइक से आना-जाना लगा रहता था.जब शिक्षिका स्कूल गई और फिर घर नहीं लौटी और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया, जिसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी, जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की और मामला दर्ज करवाया है.जब पुलिस दोनों शिक्षक शिक्षिका को सकुशल बरामद कर लेगी, तब उनके गायब होने की असल वजह पता चल पाएगा.

बताया जा रहा है कि बीते 30 नवंबर से दोनों फरार हैं।इस मामले को लेकर BPSC शिक्षिका की मां ने वैशाली जिले के सराय थाने में मामला दर्ज करवाया है। उस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गई।बताया जा रहा है कि अमृता कुमारी, जो वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर इलाके की रहने वाली है। वह तुर्की प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी। उसी विद्यालय में राहुल कुमार भी शिक्षक पद पर‌ कार्यरत था। 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp