Join Us On WhatsApp

एडिलेड में हार के बाद फॉर्म में टीम इंडिया, तीसरे मैच में जीत के लिए बहा रहे पसीना

Team India in form after the defeat in Adelaide, sweating to

भारतीय खिलाड़ियों को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से करारी हार झेलनी पड़ी थी. पहले मैच में जीत तो वहीं दूसरे मैच में हार के बाद के बाद टीम इंडिया फुल फॉर्म में आ गई है. साथ ही तीसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए अभी से पसीना बहा रहे हैं. बता दें कि, सीरीज का अगला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में होगा, जिसकी तैयारी पूरजोर तरीके से की जी रही है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. टीम के सभी खिलाड़ी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि, रेड बॉल के साथ भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हुए दिख रहे हैं. एडिलेड में सीरीज का दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला गया था. अब सीरीज के बाकी तीनों टेस्ट रेड बॉल से ही खेले जाएंगे. वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल बैटिंग का अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. सभी खिलाड़ी नेट्स के अंदर अच्छी लय में दिख रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "अब आगे देखने का वक्त है. ब्रिस्बेन टेस्ट की तैयारी यहीं एडिलेड में शुरू हो गई."

वहीं, दो मैच हो जाने के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. फिर एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची. गौर करने वाली बात यह है कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे. फिर एडिलेड में रोहित शर्मा ने भारत की कप्तानी की थी. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp