Daesh NewsDarshAd

इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' का टीजर रिलीज, मिशन की कमान संभालते दिखे एक्टर

News Image

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इसी क्रम में उनकी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का टीजर रिलीज हो गया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि, यह फिल्म रियल घटना पर आधारित है. यह घटना साल 2001 की कश्मीर की है. टीजर देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म में एक खुफिया मिशन की कहानी दिखाई गई है, जिसने इतिहास का पूरा रुख बदल दिया. इस मिशन की कमान संभाल रहे हैं इमरान हाशमी, जो BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में नजर आ रहे हैं.'ग्राउंड जीरो' के पूरे टीजर की बात की जाए तो, बिना वक्त गंवाए दर्शकों को एक खुफिया युद्ध, लगातार बढ़ते खतरे और एक अनजान दुश्मन की दुनिया में ले जाता है. इमरान हाशमी दो साल तक चले इस मिशन का नेतृत्व करते हैं. ये ऑपरेशन देश की सुरक्षा के लिए इतना अहम था कि इसे बीएसएफ के पिछले 50 सालों का सबसे बड़ा मिशन कहा जाता है. धमाकेदार एक्शन, जबरदस्त रणनीति और 2001 के कश्मीर संघर्ष की झलक. इमरान हाशमी की फिल्म का टीजर सिर्फ एक्साइटमेंट नहीं बढ़ाता, बल्कि हिम्मत, हौसले और कुर्बानी की एक अनदेखी कहानी की झलक भी देता है. एक ऐसा मिशन जो सालों तक पर्दे के पीछे छुपा रहा.तो वहीं, 'लक्ष्य' बनाने वाले प्रोड्यूसर्स की ये थ्रिलर थिएटर्स में धमाका करने वाली है. इसमें इमरान हाशमी के अलावा सई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना, राहुल वोहरा नजर आएंगे. बता दें कि, इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने बनाया है, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. तेजस देवस्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अरहान बगाती, टेलिस्मैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय हैं. 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image