Daesh NewsDarshAd

चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल सॉन्ग आने से पहले टीजर आउट, फैंस हुए एक्साइटेड

News Image

19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है, जिसको लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान की ओर से की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग को रिलीज किया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग को मशहूर सिंगर आतिफ असलम ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि, आईसीसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में देखा गया कि, भारत-पाकिस्तान समेत टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले तकरीबन सारे देशों के फैंस नजर और झंडे नजर आ रहे हैं. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग वीडियो में आवाज देने वाले सिंगर आतिफ असलम भी नजर आ रहे हैं. आईसीसी ने अपने पोस्ट के माध्यम से बताया है कि शुक्रवार यानि 7 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग को रिलीज किया जाएगा. साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, आइकॉनिक टूर्नामेंट के लिए एक लीजेंडरी वॉइस...
इधर, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. याद दिला दें कि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को भिड़ेंगी. वहीं, भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image