Nalanda:- एक किशोर की पीट पीटकर हत्या की घटना हुई है. यह घटना नालंदा जिले के भागन बिगहा सहायक थाना क्षेत्र सामाबाद गांव में हुई है है. घटना से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.
मृतक की पहचान अजित कुमार के 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के तौर पर हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. मृतक के पिता अजित कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को गांव के ही रिश्ते में चाचा लगने वाले ऋषव घर से बुलाकर गांव में खेलने के लिए बुलाया उसके बाद खेलने के दौरान ही मामूली बात को दोनों के बीच कहासुनी हुई तो उसी में मार दिया. जिससे मृतक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया और दिल्ली इलाज के लिए ले जाने के क्रम में किशोर की 4 महीने बाद मौत हो गई.
घटना की लिखित शिकायत पुलिस को किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उसपर से बेटे की हत्या का मुक़दमा उठाने की धमकी दे रहा है नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की बात बोल रहा है. यह धमकी आरोपी के पिता द्वारा दिया जा रहा है. पीड़ित परिवार बढ़ई मिस्त्री का कार्य करता है और मृतक 3 बहनों पर इकलौता भाई था. वहीं घटना के संदर्भ में भागन बिगहा सहायक थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच चल रही है. फ़िलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया है. जांच में कुछ सस्पेक्टेड बातें सामने आई है कि मृतक किशोर पहले से बीमार चल रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा, फ़िर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट