Bhagalpur - इलाज के अभाव में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक किशोर का मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने इमरजेंसी समेत अस्पताल अधीक्षक चेंबर के बाहर हंगामा किया, और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के परिजनों ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से ही किशोर की मौत हुई है। बुखार और सर्दी खांसी की शिकायत लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन, डॉक्टर ने मरीज के परिजनों का एक नहीं सुना। बताया जा रहा है कि परिजन मरीज(किशोर) को लेकर शनिवार सुबह 7 बजे अस्पताल पहुंचकर एडमिट कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने दोपहर के दो बजे तक उनका इलाज नहीं किया। जब किशोर की स्थिति गंभीर होने लगी परिजनों ने डॉक्टर को इलाज करने को कहा तो इलाज करने के बदले वह अपने चेंबर चले गए, जिसके बाद इलाज के अभाव में किशोर की मौत हो गई है। मरने वाले की पहचान कहलगांव थाना क्षेत्र के नया नगर निवासी बलराम कुमार के पुत्र पीयूष कुमार (13) के रूप में की गई है।
मृतक के पिता ने कहा कि जब उन लोगों ने विरोध जताना शुरू किया तो पुलिस ने हड़काना शुरू कर दिया। अस्पताल से भगाने की कोशिश की। डॉक्टर की लापरवाही से पुत्र की मौत हुई है।
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट