Tej Pratap Pilot : बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले Lalu Yadav के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav अब आसमान की ऊंचाइयों को छूने की तैयारी में जुटे हुए हैं। तेजप्रताप यादव जल्द ही पायलट बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि, उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय (DGCA) ने हाल ही में एक पत्र जारी किया है। जिसमें तेजप्रताप को वाणिज्य विमान चालक (CPL) कोर्स में दाखिले की अनुमति मिल गई है। इस खबर से पूरे बिहार में खुशी का माहौल है।
Tej Pratap ने साल 2023-24 में प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) और कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स में दाखिले के लिए इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सफलता हासिल की है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने कैंडिडेट की अंतिम सूची जारी की है। जिसमें तेजप्रताप का नाम 5वें स्थान पर है। वे सामान्य वर्ग (UR) से CPL कोर्स के लिए चुने गए हैं। वहीं बिहार उड़ान संस्थान में अब Tej Pratap औपचारिक रूप से दाखिला लेकर पायलट बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
हालांकि, CPL कोर्स के लिए कुल 20 सीटें उपलब्ध थीं, जिनमें अलग-अलग श्रेणियों से 18 कैंडिडेट का चयन हुआ है। वहीं तेजप्रताप का इस सूची में शामिल होना उनके लिए औरबिहार वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
CPL कोर्स में एडमिशन के बाद तेजप्रताप को करना होगा ये काम
बिहार उड़ान संस्थान में दाखिला लेने के बाद तेजप्रताप को कठिन प्रशिक्षण से पास होना होगा। CPL कोर्स में उड़ान के तकनीकी पहलुओं, सुरक्षा नियमों और विमान संचालन के बारे में बारीकियों को सीखना होगा।